मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन जेल DPF गबन मामले में केंद्रीय जेल पहुंचे ADG और DIG, बोले- शासन करेगा नुकसान की भरपाई

उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में हुए 15 करोड़ के डीपीएफ गबन मामले की जांच में लगातार खुलासे हो रहे हैं. जांच के दौरान एडीजी और डीआईजी केंद्रीय जेल भेरवगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी साथ ही सरकार ने आरोपियों से रिकवरी किए जाने का निर्णय लिया है.

Ujjain Jail PF Scam Investigation Report
उज्जैन 15 करोड़ के डीपीएफ गबन

By

Published : Apr 13, 2023, 7:50 PM IST

उज्जैन जेल डीपीएफ गबन मामला

उज्जैन। जिले की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में हुए 15 करोड़ के डीपीएफ घोटाले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. भोपाल जेल मुख्यालय से गुरुवार को उज्जैन पहुंचे एडीजी अखेतो खेमा और डीआईजी मंशाराम पटेल ने मामले की जांच की. साथ ही मीडिया से बातचीत में कहा कि शासन निर्णय ले चुकी है कि, जिनका पैसा खाते से गायब हुआ है उन्हें सरकार भुगतान करेगी, चाहे 1 लाख हो या 10 लाख. साथ ही आरोपियों से रिकवरी जारी है. जेल एडीजी ने यह भी कहा कि डीडीओ को दिए जाने वाले आईडी पासवर्ड पर अब सख्ती से नजर रखी जाएगी.

जांच में पाया गया गबन:मामले में जेल अधीक्षक रही उषा राज को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उज्जैन पुलिस और एसआईटी की टीम जांच कर रही है. 13 आरोपियों में से अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनसे 3 करोड़ से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है. उज्जैन जेल के डीपीएफ घोटाले में 11 मार्च को जिला कलेक्टर द्वारा भोपाल मुख्यालय में रिपोर्ट पेश की गई थी कि उज्जैन जेल में डीपीएफ गबन हुआ है. भोपाल मुख्यालय की जांच में पाया गया कि 15 करोड़ का यह घोटाला है. इसके बाद जेल के अकाउंटेंट रिपुदमन, जेल अधीक्षक उषा राज व एक अन्य बाहरी व्यक्ति जगदीश परमार जो खुद को पत्रकार बताता था उसे भी मुख्य आरोपी बनाया गया है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

फरार आरोपियों की तलाश जारी:महीने भर में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सबको प्रदेश की अलग-अलग जेलों में न्यायालय के आदेश पर शिफ्ट किया गया है. अब 17 अप्रैल को सबकी एक साथ उज्जैन न्यायालय में पेशी होनी है. कुल 13 आरोपी बनाए गए हैं. इसमें से 3 फरार हैं. कई संदिग्ध भी फरार हैं. सब की तलाश में पुलिस और एसआईटी की टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details