मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News उज्जैन में मौत का मांझा बनता जा रहा चाइना डोर, होमगार्ड जवान का कटा गला, आए 10 टांके - उज्जैन होमगार्ड का चाइना डोर से कटा गला

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर बिक रहा है. जिसकी वजह से लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं(Ujjain home guard neck wound with chinese manjha). रविवार को एक होमगार्ड का जवान इससे घायल हो गया. ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड का गला कट गया. उसे 10 टांके लगे हैं.

ujjain home guard neck wound with chinese manjha
उज्जैन होमगार्ड का चाइना डोर से कटा गला

By

Published : Jan 8, 2023, 10:19 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में चाइना डोर से कई लोग शिकार हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में प्रशासन के इतने गाइडलाइन और प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर यानी मांझा बिक रहा है. जिसकी वजह से लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला उज्जैन-इंदौर रोड से सामने आया है, जहां शांति पैलेस के पास चाइना डोर का शिकार होमगार्ड का जवान हो गया(Ujjain home guard neck wound with chinese manjha). होमगार्ड का जवान ड्यूटी पर जा रहा था, इस दौरान चाइना डोर की चपेट में आने से उसका गला कट गया.

होमगार्ड हुआ चाइना डोर का शिकार: इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर एक होमगार्ड जवान का गला चाइनीज मांझे से कट गया, राहत की बात है कि तुरंत ही इलाज मिलने से जवान की जान बच गई. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहल भी कई बार उज्जैन में कई लोग चाइना डोर का शिकार हुए हैं.

उज्जैन होमगार्ड का चाइना डोर से कटा गला

जवान के गले में लगे कई टांके: जवान सुजीत सिंह ठाकुर करीब 12 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में शांति पैलेस के पास वो चाइनीज मांझे का शिकार हो गया. उसका गला कट गया. आरक्षक के गले में 10 टांके लगे हैं. स्थिति सामान्य है. पुलिस द्वारा लगातार चाइना डोर बेचने वालों पर और खरीदने वालों पर कार्रवाई किए जाने के बाद भी पतंगबाजी के शौकीन लोग दूसरों की जान की परवाह किए बिना इसका उपयोग कर रहे हैं.

Ujjain: जान पर भारी पड़ी चाइना डोर, युवक की गर्दन में हुए जख्म

चाइना डोर से घायल हुआ था युवक:दो दिन पहले ही उज्जैन में एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया था. मोइनुद्दीन (30वर्ष) निवासी जांसपुरा स्क्रैप व्यवसायी है जो कि गदा पुलिया से हरि फाटक ब्रिज से चढ़कर बेगमबाग क्षेत्र की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बेगमबाग उतरते समय हरिफाटक ब्रिज पर ही अचानक चाइना डोर में उलझ गया और उसका गला कट गया(chinese manjha sell in Ujjain). इसके बाद घायल युवक को राहगीरों और साथी दोस्तों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details