उज्जैन। जिला कोर्ट ने युवक की हत्या के दोषी 3 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. बता दें कि 2015 में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची. मनीष मीणा की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ षडयंत्र कर अपने पति की हत्या करवाई थी.
हत्या के दोषियों को उम्रकैद, प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या
उज्जैन कोर्ट ने 2015 के मामले की सुनवाई करते हुए अपने पति की हत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
हत्या के दोषियों को उम्रकैद
ये था मामला
उज्जैन के माधव नगर थाना स्थित फ्रीगंज टॉवर के पास मनीष मीणा मर्डर केस में उज्जैन न्यायालय ने पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मीनाक्षी मीणा के षडयंत्र में रिजवान और हनीफ ने शामिल थे. इन लोगों ने मनीष मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने जांच के दौरान घटना में इस्तेमाल हुई पिस्टल को बरामद किया था.