उज्जैन। केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में डीपीएफ घोटाले में अभी तक 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. उज्जैन पुलिस की एसआईटी लगातार जांच कर रही है. इस पूरे मामले में अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज के बैंक लॉकर से सोने के बिस्किट, चांदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए हैं. आज शनिवार को इन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज ने कोर्ट में गुहार लगाई की मुझे उज्जैन जेल नहीं भेजें. वहीं, कोर्ट ने उषाराज, रिपुदमन, शैलेन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.
आरोपियों को किया कोर्ट में पेश: उज्जैन के भेरूगढ़ जेल में हुआ घोटाला मध्यप्रदेश नहीं बल्कि देश का अभी तक का सब से बड़ा घोटाला था. जेल कर्मचारियों के डीपीएफ से 15 करोड़ के गबन मामले में आरोपियों की 14 दिन की रिमांड खत्म होने बाद शनिवार को उषा राज सहित तीन अन्य को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. उषा राज ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए मजिस्ट्रेट के सामने उज्जैन जेल की जगह कोई और जेल भेजने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने 17 अप्रैल तक उषाराज, रिपुदमन, शैलन्द्र सिकरवार को इंदौर जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया.