बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, आपकी भी हो सकती है जेब खाली
Baba Mahakal Temple Beware of pickpockets: यदि आप बाबा महाकाल मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे हैं तो सावधान रहिए. नए साल के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं ऐसे में लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मंदिर के आसपास चोर और जेबकतरे सक्रिय हो गए हैं जो कभी भी आपकी जेब खाली कर सकते हैं.
बाबा महाकाल मंदिर के आसपास जेबकतरों से रहें सावधान
उज्जैन। नए साल में अब चंद दिन ही बाकी हैं ऐसे में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे हैं. ऐसे में चोर और जेबकतरे भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर में सामने आया जहां पर भोपाल से आए हुए श्रद्धालुओं के पर्स को जेबकतरों ने पार कर दिया.
शिकायत पर खंगाले गए CCTV:जेब कटने पर श्रद्धालु ने महाकालेश्वर मंदिर समिति को सूचना दी.फरियादी की शिकायत पर CCTV फुटेज खंगाले गए. जिसमें एक आरोपी फरियादी का पर्स निकलते हुए दिखा. जिसके आधार पर तुरंत मंदिर समिति में ड्यूटी पर तैनात गार्डों को भेज कर उसे पकड़ा गया.
तलाशी में मिला पर्स: मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से फरियादी का पर्स और 18400 रुपए बरामद हुए. जिसके आधार पर उसे महाकाल थाने ले जाया गया. आरोपी ने बताया कि वह कई बार यूपी में भी जेब काटते हुए पकड़ा जा चुका है.
कौन है आरोपी: उज्जैन महाकाल थाने के एसआई दिलीप बामनिया महाकाल मंदिर से पकड़े गए आरोपी का नाम बसु है और वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है. उसके साथ में एक और आरोपी था जो मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर में जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके बावजूद भी महाकालेश्वर मंदिर में जेबकतरे बड़ी आसानी से श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.पुलिस का कहना है कि भीड़ में जेबकतरों और चोरों से सावधान रहें और घटना होने पर शिकायत दर्ज करवाएं.
बाबा महाकाल मंदिर के आसपास जेबकतरों से रहें सावधान