उज्जैन।बाबा महाकाल परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान मंगलवार को महाकाल के निर्माण परिसर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मंदिर परिसर में एक मरे हुए कुत्ते को जलाया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता जला हुआ लोहे के पाइप के बीच पड़ा दिखाई दे रहा है. इसको लेकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
महाकाल मंदिर निर्माण वाली जगह पर कुत्ते का अंतिम संस्कार: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के कामों में तेजी आ गई है. दूसरे चरण के निर्माण पर लगातार काम किया जा रहा है. इसी दौरान महाकाल मंदिर के शिखर के सामने हाल ही में बनाए गए जलस्तम्भ के पास एक कुत्ते की बॉडी को जलाया गया है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निर्माण कार्य वाली बिल्डिंग के पास मरे हुए कुत्ते को जलाया गया है. इस मामले में ठेकेदार अरविंद शर्मा ने मिस्त्री और मजदूरों पर इस घटना का आरोप लगाया है.