मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahakal Temple के निर्माण परिसर से मरे हुए कुत्ते को जलाने का मामला, जांच कर कार्रवाई जारी - महाकाल परिसर निर्माण में कुत्ते के शव को जलाया गया

उज्जैन बाबा महाकाल परिसर के निर्माण कार्य से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते का शव जला हुआ दिख रहा है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

mahakal complex construction dog dead body burnt
महाकाल परिसर निर्माण में कुत्ते के शव को जलाया गया

By

Published : Feb 28, 2023, 12:27 PM IST

मंदिर परिसर में कुत्ते के शव को जलाने का मामला

उज्जैन।बाबा महाकाल परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान मंगलवार को महाकाल के निर्माण परिसर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मंदिर परिसर में एक मरे हुए कुत्ते को जलाया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता जला हुआ लोहे के पाइप के बीच पड़ा दिखाई दे रहा है. इसको लेकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

महाकाल मंदिर निर्माण वाली जगह पर कुत्ते का अंतिम संस्कार: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के कामों में तेजी आ गई है. दूसरे चरण के निर्माण पर लगातार काम किया जा रहा है. इसी दौरान महाकाल मंदिर के शिखर के सामने हाल ही में बनाए गए जलस्तम्भ के पास एक कुत्ते की बॉडी को जलाया गया है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निर्माण कार्य वाली बिल्डिंग के पास मरे हुए कुत्ते को जलाया गया है. इस मामले में ठेकेदार अरविंद शर्मा ने मिस्त्री और मजदूरों पर इस घटना का आरोप लगाया है.

महाकाल मंदिर के निर्माण कार्य की खबरें...

कुत्तों के शव को मिस्त्री मजदूरों ने जलाई:मंदिर निर्माण कार्य वाली जगह पर मृत पड़े कुत्ते के जलाने के मामले में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि, "जिसने भी ये कृत्य किया है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मेरे संज्ञान में ये मामला नहीं था. प्रशासक ने माना है कि वीडियो मंदिर परिसर क्षेत्र का ही है." वहीं ठेकेदार अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "मंदिर के चल रहे विस्तारीकरण कार्यों के बीच कार्यरत कुछ मिस्त्री और मजदूरों द्वारा ये कृत्य किया गया है. यहां मृत पड़ा कुत्ता काफी समय से बदबू कर रहा था, जिस कारण उसे कुछ मजदूरों और मिस्त्री ने मिलकर जला दिया. मंदिर क्षेत्र में जलाने पर मैंने उन्हें डांट फटकार लगाई है. मैं छुट्टी पर था, मुझे जैसे ही जानकारी लगी मैंने उक्त मिस्त्री मजदूर को फटकार लगाई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details