उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी लोगों का ताता लगा रहता है, चाहे राजनेता हों, फिल्म अभिनेता या फिर बिजनेसमैन सभी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आते हैं. फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने उज्जैन पहुंची और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया (Bhumi Pednekar reached Mahakal Mandir). इस दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित पुजारी ने उनका सम्मान भी किया.
बाबा महाकाल के दरबार पहुंची अभिनेत्री भूमि पेडणेकर, नंदी हॉल से दर्शन कर लिया आशीर्वाद
प्रसिद्ध अभिनेत्री भूमि पेडणेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंची (Bhumi Pednekar Visit Ujjain). उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए, वहीं मंदिर परिसर में स्थित भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना की.
महाकाल भगवान का लिया आशीर्वाद: भगवान महाकाल का लिया आशीर्वाद बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन भक्तों का तांता लगा रहता है. सबकी यही कामना रहती है कि भगवान महाकाल की एक झलक पाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. आज शनिवार शाम को बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने महाकाल भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. भूमि बेहद साधारण वेश भूषा में मंदिर पहुंची, उन्हें कोई पहचान नहीं ले इसके लिए उन्होंने पूरे समय अपने सिर को कवर करके रखा था. भूमि पेडणेकर की कई फिल्में आने वाली है, जो जल्द ही रिलीज होंगी. उनमें 'मेरे हस्बैंड की बीवी', 'अफवाह', 'द लेडी किलर', 'भीड़', 'भक्षक', 'तख़्त' जैसी फिल्में हैं.
भूमि ने नंदी हाल से किए दर्शन:भूमि ने महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद परिसर में स्थित भगवान गणेश के भी दर्शन किए. बता दें कि अनुपमा के नाम से ख्यात टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले दिनों महाकाल मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शमिल हुई थी. उन्होंने भस्म आरती के बाद गर्भ गृह से दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया था. चाहे तनुश्री दत्ता हो या फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा हों, इसके पहले अनिल अंबानी भी महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए थे. इंदौर में पिछले दिनों हुए मैच मैं शामिल होने आए क्रिकेटर भी उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे. हर कोई भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहता है इसलिए यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.