उज्जैन। उज्जैन भोपाल ट्रेन में मिले संदिग्ध बैग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने बैरागढ़ स्टेशन पर बीडीडीएस टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से चेकिंग शुरु कर दी.
संदिग्ध बैग मिलने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी, बरामद हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान
उज्जैन भोपाल ट्रेन के यात्रियों में तब अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने की खबर फैल गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने ट्रेन में और स्टेशन पर चैकिंगअभियान चलाया.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया भोपाल से उज्जैन आने वाली पैसेंजर ट्रेन में संदिग्ध बैग होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तलाशी की तो इलेक्ट्रानिक सामान से भरा बैग उन्हें बरामद हुआ. बैरागढ़ स्टेशन में सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध बैग बरामद करते हुए ट्रेन को उज्जैन रवाना कर दिया. यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उज्जैन में ट्रेन और प्लेटफार्म को दोबारा से चेक किया गया. इसके पहले भी इसी ट्रेन में बम विस्फोट की घटना हो चुकी है, लिहाजा रेलवे पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.