उज्जैन। ताजा मुर्दे की भस्म, शंखनाद, झालरों की झंकार और डमरू की डम-डम के साथ आती भक्तों की आवाज, कुछ ऐसा ही माहौल होता है बाबा महाकाल के दरबार में. सुबह तीन बजे होने वाली भस्मारती शिव के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देती है. नगाड़ों की थाप के बीच होती शिव की यह आराधना उनके भक्तों में एक नई ऊर्जा भर देती है.
महाकाल की नगरी में नहीं रुकते 'महाराज', शाम से पहले शहर छोड़ देता है कोई भी शासक - उज्जैन
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर. हर साल निकाली जाती है महाकाल की सवारी. उज्जैन के राजा कहलाते हैं बाबा महाकाल. 12 साल में एक बार लगता है उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ.
कहा जाता है कि महाकाल के अलावा कोई और इस नगरी पर राज करने की कोशिश करता है तो उसकी गद्दी छिन जाती है. यही वजह थी कि उज्जयिनी के राजा विक्रमादित्य ने शहर की सीमा पर अपना महल बनवाया था, जो कि आज कोठी पैलेस के नाम से जाना जाता है. इतने सालों बाद भी लोग इस बात को मानते हैं, यही वजह है कि किसी भी राजघराने का कोई भी सदस्य, प्रदेश के मुख्यमंत्री या फिर बड़े शासकीय पदों वाले लोग यहां रात नहीं गुजारते. शासकीय पदों पर बैठे लोग उज्जैन आते भी हैं तो सूरज ढलने से पहले ही शहर की सीमा से बाहर चले जाते हैं. 2015 में हुए सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान भी उज्जैन से जुड़ा ये मिथक सच हुआ, जब तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान रात को रुके बिना उज्जैन से वापस चले गए थे. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इस नगरी के राजा हैं कालों के काल महाकाल. महाकाल की नगरी में धरती के राजाओं की नहीं दुनिया के राजाओं की गूंज होती है. इस मिथक का प्रभाव इसी बात से आंका जा सकता है कि सीएम शिवराज सिंहस्थ में उज्जैन आए तो सही लेकिन शाम होते ही भोपाल वापिस लौट गए. बाबा महाकाल की ये नगरी हमेशा उनकी भक्ति में ही रमी रहेगी, जहां शिव के जयकारे गूंजेंगे और शिव की प्रजा अपने राजा का स्वागत धूमधाम से करेगी. जहां शिव के भक्त अपने राजा के लिए पलकें बिछाएं इंतजार करेंगे.