उज्जैन। महाविद्यालय में तोड़फोड़ के बाद उच्च शिक्षा मंत्री की विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में संयुक्त रूप से माधव कॉलेज संस्कृति महाविद्यालय तथा शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति ने हिस्सा लिया. समिति ने उत्पाद को लेकर निर्णय लिया कि माधव महाविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. 15 मार्च से महाविद्यालय में प्रवेश करने पर परिचय पत्र दिखाना होगा. बैठक में विधायक पारस जैन, कलेक्टर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफेसर उपस्थित रहे.
माधव कॉलेज में विज्ञान भवन का निर्माण होगा
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने जनभागीदारी समिति की बैठक में दिशा निर्देश दिए हैं कि माधव महाविद्यालय में विज्ञान की कक्षाओं के लिए नवीन शिक्षण भवन का निर्माण किया जाएगा. खाक चौक से सीधे कॉलेज भवन तक नया मार्ग बनाया जाएगा. इसके लिए भूमि मालिक को मुआवजा महाविद्यालय की जनभागीदारी फंड से दिए जाने का निर्देश जारी किया गया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में तोड़फोड़ करने पर संबंधित विद्यार्थियों से नुकसान की वसूली होगी व तोड़फोड़ करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.