मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाविद्यालय में तोड़फोड़ के बाद विशेष बैठक आयोजित - Higher Education Minister Dr. Mouhan Yadav

माधव महाविद्यालय में तोड़फोड़ के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में उत्पात मचाने वालों को नुकसान की भरपाई करनी होगी.

Special meeting held
विशेष बैठक आयोजित

By

Published : Mar 14, 2021, 3:16 PM IST

उज्जैन। महाविद्यालय में तोड़फोड़ के बाद उच्च शिक्षा मंत्री की विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में संयुक्त रूप से माधव कॉलेज संस्कृति महाविद्यालय तथा शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति ने हिस्सा लिया. समिति ने उत्पाद को लेकर निर्णय लिया कि माधव महाविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. 15 मार्च से महाविद्यालय में प्रवेश करने पर परिचय पत्र दिखाना होगा. बैठक में विधायक पारस जैन, कलेक्टर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफेसर उपस्थित रहे.

माधव कॉलेज में विज्ञान भवन का निर्माण होगा

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने जनभागीदारी समिति की बैठक में दिशा निर्देश दिए हैं कि माधव महाविद्यालय में विज्ञान की कक्षाओं के लिए नवीन शिक्षण भवन का निर्माण किया जाएगा. खाक चौक से सीधे कॉलेज भवन तक नया मार्ग बनाया जाएगा. इसके लिए भूमि मालिक को मुआवजा महाविद्यालय की जनभागीदारी फंड से दिए जाने का निर्देश जारी किया गया. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में तोड़फोड़ करने पर संबंधित विद्यार्थियों से नुकसान की वसूली होगी व तोड़फोड़ करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की स्वीकृति

भागीदारी समिति में नवीन पाठ्यक्रम बीएफए, एमएफए, प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही बैठक में समिति ने निर्णय लिया है कि शासकिय कालिदास कन्या महाविद्यालय होने के कारण अब महाविद्यालय के परिसर में खेलकूद के लिए प्रतिबंध रहेगा.

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में कहा कि हाल ही में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का स्थान परिवर्तन हुआ है, इसलिए निश्चित ही कुछ ना कुछ कठिनाई जरूर होंगी, लेकिन संस्था के पदाधिकारी निराश ना हों. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन हरदम उनके साथ है. महाविद्यालय में जब कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होगी, तो निश्चित ही जिला प्रशासन मुस्तैदी से उसका सामना करेगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस व होमगार्ड के जवान को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details