उज्जैन।अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में खुफिया तंत्र और सूचना संकलन मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में एडिशनल एसपी, सब इंस्पेक्टर और आरक्षक मौजूद रहे.
अपराधों से निपटने के लिए एसपी ने दिए दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक गतिविधियों में चाहे राजनीतिक, क्राइम, आर्थिक या फिर आम जनता की परेशानी से जुड़ी हो सभी प्रकार की सूचनाएं समय पर आए, जिसके लिए यह बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सूचना संकलन मजबूत होगा, तो किसी भी स्थिति से निपटा जा सकता है. वहीं अपराधों से निपटने के लिए गुंडा लिस्ट पर लगातार कार्य जारी है. अपराध पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसी के साथ कंट्रोलरूम पर एक और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें सिटी एडिशनल एसपी रूपेश त्रिवेदी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, आकाश भूरिया, सीएसपी पल्लवी शुक्ला, रजनीश कश्यप, रविंद्र वर्मा, एके नेगी, एचएन बाथम, डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी संजय वर्मा, जितेंद्र भास्कर, पृथ्वी सिंह खलाटे, मुनेंद्र गौतम, महेंद्र मका श्रेय, प्रेम नारायण शर्मा मौजूद रहे.