मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानव सेवा की मिलास बनीं कैथोलिक चर्च की सिस्टर्स, कोरोना योद्धाओं को बांटे एक हजार मास्क

उज्जैन धर्मप्रान्त के अंतर्गत स्थानीय क्रिश्चियन समाज की सिस्टर्स मानसिक दिव्यांग बच्चों की देखभाल के साथ-साथ मास्क बनाने और उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं है... पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Apr 23, 2020, 10:25 PM IST

distributed masks
मानव सेवा की मिलास बनीं केथोलिक चर्च की सिस्टर्स

उज्जैन। कोरोना संक्रमण काल मे हर वर्ग कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आगे आ रहा है. समाज के लोग कोरोना योद्धाओं को हर संभव सहयोग कर रहे हैं. शहर में क्रिश्चियन समाज की सिस्टर्स मानसिक दिव्यांग बच्चों की देखभाल के साथ-साथ मास्क बनाने और उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं हैं.

लॉकडाउन के दौरान मनोविकास समर्थ सेंटर में रहने वाले 8-10 ऐसे मानसिक दिव्यांग बच्चे जो परिवहन के साधन बंद हो जाने के कारण अपने-अपने गृह नगर नहीं जा सके, उनकी देखभाल के साथ-साथ समर्थ सेंटर, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में सेवारत सिस्टर्स ने 1000 से अधिक मास्क बनाये हैं.

सिस्टर्स के द्वारा बनाये गए मास्क पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए. इस सेवाकार्य के साथ ही क्रिश्चियन समाज द्वारा जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्यन्न सामग्री भी वितरित की जा रही है. उज्जैन डायसिस के विशब सेबास्टियन वड़क्केल ने बताया कि इस सेवा कार्य मे क्रिश्चियन समाज, कृपा वेलफेयर सोसायटी, मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति एवं निर्मला चर्च चंदेस्सेरी की सिस्टर्स ने भरपूर योगदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details