उज्जैन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी किया हुआ है. इस संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद तराना एसडीओपी सरकार के इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.
मामला कुछ इस प्रकार है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर तराना में शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें तराना के नागरिक, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित रहे. इस मीटिंग में तराना के एसडीओपी राजाराम अवास्या मास्क पहने नहीं दिखे. जबकि शासन और प्रशासन का सख्त निर्देश हैं कि मास्क पहनना अनिवार्य है और उज्जैन पुलिस द्वारा बिना मास्क वालों पर कार्रवाई की जा रही है.