मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Kavad Yatra: बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा पहुंची उज्जैन, स्वागत में फूल बरसाए,आतिशबाजी की

इंदौर की बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा महेश्वर से 140 किलोमीटर की यात्रा तय कर उज्जैन पहुंची. रविवार रात को कांवड़ यात्रा का शहर भर में भव्य स्वागत किया गया. वहीं टॉवर पर बीजेपी व भाजयुमो नेताओं ने भी आतिशबाजी कर कांवड़ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Ujjain Kavad Yatra
बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा पहुंची उज्जैन, स्वागत में फूल बरसाए,आतिशबाजी की

By

Published : Jul 17, 2023, 8:05 AM IST

बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा पहुंची उज्जैन, स्वागत में फूल बरसाए,आतिशबाजी की

उज्जैन। पिछले 21 सालों से लगातार इंदौर के बाणेश्वरी परिवार की ओर से यह कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. इसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री शामिल होते हैं. ये कांवड़ यात्री भगवान महाकाल को मां नर्मदा का जल अर्पित करते हैं. सावन के महीने में कांवड़ यात्री बड़ी संख्या में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कांवड़ यात्री अलग-अलग नदियों का जल लाकर भगवान महाकाल को अर्पित करते हैं. ये कांवड़ यात्री रास्ते में बोल बम के जयकारों के साथ चलते हैं.

डीजे की धुन में भोले की मस्ती में मगन :कांवड़ यात्रियों को भगवान महाकाल शक्ति प्रदान करते हैं. इससे वह पैदल यात्रा तय कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यह सिलसिला पूरे सावन माह ऐसे ही चलता रहता है. बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री शामिल हुए. गोलू शुक्ला के नेतृत्व में ये कांवड़ यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है. डीजे के साथ भगवान महाकाल के भजनों के साथ कांवड़ यात्री चलते हैं. वहीं यात्रा में अलग-अलग झांकियां भी शामिल होती हैं. इस बार लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित झांकियां शामिल रहीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

टॉवर चौक पर गर्मजोशी से स्वागत :बाणेश्वरी यात्रा का उज्जैन में शहरवासियों ने टॉवर चौक पर भव्य स्वागत किया. लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, आतिशबाजी की. इस दौरान ढोल नगाड़े और गदा हाथ मे लिए कांवड़िये नजर आए. कांवड़ियों के पीछे झांकियां भी आकर्षिण का केंद्र रहीं. इस मौके पर भाजयुमो नेता शुभम यादव ने कहा कि बीते 21 सालों से कांवड़िये शहर में बाणेश्वरी यात्रा के नाम से आ रहे हैं, जिनका प्रत्येक वर्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा व भाजपा के कई वरिष्ठ नेता स्वागत करते हैं. इस वर्ष भी शहर के टॉवर चौक पर कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details