उज्जैन। पिछले 21 सालों से लगातार इंदौर के बाणेश्वरी परिवार की ओर से यह कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. इसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री शामिल होते हैं. ये कांवड़ यात्री भगवान महाकाल को मां नर्मदा का जल अर्पित करते हैं. सावन के महीने में कांवड़ यात्री बड़ी संख्या में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कांवड़ यात्री अलग-अलग नदियों का जल लाकर भगवान महाकाल को अर्पित करते हैं. ये कांवड़ यात्री रास्ते में बोल बम के जयकारों के साथ चलते हैं.
डीजे की धुन में भोले की मस्ती में मगन :कांवड़ यात्रियों को भगवान महाकाल शक्ति प्रदान करते हैं. इससे वह पैदल यात्रा तय कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यह सिलसिला पूरे सावन माह ऐसे ही चलता रहता है. बाणेश्वरी कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री शामिल हुए. गोलू शुक्ला के नेतृत्व में ये कांवड़ यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है. डीजे के साथ भगवान महाकाल के भजनों के साथ कांवड़ यात्री चलते हैं. वहीं यात्रा में अलग-अलग झांकियां भी शामिल होती हैं. इस बार लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित झांकियां शामिल रहीं.