मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में सीएम चौहान की समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेज खोलने की दी अनुमति - सीएम चौहान की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उज्जैन के अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सांसद फिरोजिया के कहने पर मेडिकल कॉलेज बनाने की अनुमति दी है.

Review meeting of CM Chauhan in Ujjain
उज्जैन में सीएम चौहान की समीक्षा बैठक

By

Published : May 19, 2021, 9:15 PM IST

उज्जैन। समीक्षा बैठक में उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सांसद के आग्रह पर मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी है. इस कॉलेज ऑक्सीजन प्लांट भी लग सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखा दी है. इस बैठक में सीएम शिवराज मध्य प्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने के संकेत दिए है. अनलॉक की शुरुआत उज्जैन से हो सकती है. बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा.

उज्जैन में सीएम चौहान की समीक्षा बैठक
  • उज्जैन कोरोना समीक्षा बैठक लेने पहुचे सीएम

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने अफसरों को हेलिपेड पर स्वागत के लिए आने से मना कर दिया. वह करीब 1 बजे उज्जैन पहुंचे. सीएम ने बैठक में ब्लैक फंगस को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के उपयोग होने वाली दवाओं का इंतजाम सरकार कर रही है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार मुफ्त करवाएगी.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, चार घायल

  • मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति

आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया के आग्रह पर सीएम ने उज्जैन में मेडिकल कालेज खोलने की मांग को मंजूर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने उज्जैन संभाग के जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा कि ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाना है. 31 मई तक 11 दिन कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए.

एक जून से अनलॉक होने लगेगा मध्य प्रदेश, सीएम चौहान ने दिए संकेत

  • सीएम ने आम जनता से किया संवाद

उज्जैन पहुंचे सीएम ने बृहस्पति भवन में वीसी के जरिए कोरोना को लेकर ब्लॉक और ग्रामीण स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप और आम जनता से संवाद किया. वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई मेराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि कोरोना नियंत्रण में रहा तो जून में शहर खोलना शुरू किए जाएंगे. सीमित संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी. तीसरी लहर की तैयारी करनी है. यह लहर छोटी आए या फिर बड़ी? अभी से तैयारी कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details