राजगढ़। जिले में आज नगर पालिका एवं नगर परिषद के वार्ड आरक्षण हुए, जहां जिले के साथ नगर निकायों का आज आरक्षण किया गया. जिनमें राजगढ़, ब्यावरा, खुजनेर, सुठालिया खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर निकायों के 114 वार्ड के लिए आरक्षण का कार्य पूरा किया गया, जिसमें 62 वार्ड अनारक्षित वर्ग के रहे तो वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में 30 वार्डों का आरक्षण किया गया. अनुसूचित जाति की श्रेणी में 20 और अनुसूचित जनजाति के लिए राजगढ़ सुठालिया में एक-एक वार्ड हुए.
राजगढ़ में किए गए नगर पालिका और नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण
मध्य प्रदेश चुनाव आयोग नगर निकायों का चुनाव करवाने जा रही है, जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही नगर निकायों में वार्डों का आरक्षण किया जा रहा है. इसी के तहत राजगढ़ में भी नगर पालिका और नगर परिषद के वार्ड आरक्षण हुए.
किए गए नगर पालिका और नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण
वही इस बारे में जिला नगरीय निकाय अधिकारी आरके नायक ने बताया कि आज आरक्षण का काम पूरा किया गया है. जिसमें नगर निकायों का आरक्षण किया गया है. जिनमें जीरापुर खिलचीपुर,ब्यावरा, राजगढ़ ,सुठालिया, माचलपुर और खुजनेर का आरक्षण किया गया है .
- नगर निकायों में जहां राजगढ़ मुख्यालय में अनुसूचित जाति के लिए 5 वार्डों का आरक्षण किया गया है. वहीं एसटी के लिए 1 वार्ड और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8 वार्डों का आरक्षण किया गया है. 13 वार्ड अनारक्षित हैं.
- इसी प्रकार ब्यावरा में 6 वार्ड एससी के ,8 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड अनारक्षित रहे हैं.
- वहीं खुजनेर ने नगर परिषद में 2 वार्ड एससी के लिए और 6 वार्डों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण किया गया है. वहीं 14 वार्ड पर अनारक्षित रखे गए हैं,
- नगर परिषद सुठालिया में एससी के लिए 5 वार्डों का आरक्षण किया गया है तो वहीं एक 1 एसटी के लिए आरक्षित रखा गया है. 6 वार्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण किया गया है. 11 वार्डो को अनारक्षित के लिए रखा गया है.
- वही नगर परिषद खिलचीपुर में 2 वार्ड एससी के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 6 वार्डों का आरक्षण किया गया है, वहीं अनारक्षित के लिए 14 वार्डों को रखा गया है.
- वहीं नगर परिषद जीरापुर में एससी के लिए 5 वार्डों को रिजर्व किया गया है तो अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 6 वादों को रिजर्व रखा गया है और 12 वार्डों को अनारक्षित के लिए रखा गया है.
- वहीं आखरी नंद नगर परिषद माचलपुर में 5 एससी वार्ड के लिए रिजर्व रखे गए हैं तो वहीं 6 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व हुए हैं और 12 वार्डों को अनारक्षित रखा गया है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 11:34 PM IST