उज्जैन।उज्जैन में राहुल गांधी ने जनसभा में PM Narendra Modi पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए. उन्होने कहा कि सबसे बड़े तपस्वी भगवान शिव, श्रीकृष्ण और श्रीराम चंद्र हैं. सभी ने अपने जीवन में तपस्या की है. शिवजी की तपस्या का भले ही कोई मुकाबला नहीं लेकिन हिंदू धर्म में तपस्वियों की पूजा होती है. हमारी संस्कृति में हर उस शख्स की पूजा होती है जो तपस्या करता है. राहुल ने कहा कि भारत में आज के दिन किसान, मजदूर और आम लोग तमाम कठिनाइयां झेल तपस्या कर रहे हैं मगर उनकी कोई नहीं सुनता. वो ये काम करते करते मर जाते हैं. देश की सरकार इन तपस्वियों को कुछ नहीं देती, मगर जो PM नरेंद्र मोदी को पूजा करते हैं सारा फल उन्ही को दे दिया जाता है. वो जो चाहते हैं उन्हे मिल जाता है. रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट, सड़कें, बिजली, पानी सब उन्हे मिलता है. ये भी हो सकता है कि मेरी सभा में उड़ रहे ड्रोन भी कहीं लेकर वो ना चलें जाएं.
इससे पहले राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. अनुष्ठान करने के बाद, गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया. वह मंदिर परिसर में नंदी (भगवान शिव का वाहन माना जाने वाला पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे. 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में भगवान शिव को समर्पित एक ज्योतिर्लिंग मंदिर में गांधी की यह दूसरी यात्रा है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
उज्जैन आने से लेकर आगे तक का सफरछ मध्य प्रदेश में सातवें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले के सांवेर कस्बे से उज्जैन के लिए आगे बढ़ी. राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू एवं राज्य के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को सुबह करीब छह बजे सांवेर से यात्रा फिर से शुरू होने के बाद तेज कदमों से चलते हुए देखा गया. प्रदेश कांग्रेस की महिला पदाधिकारी नूरी खान और अर्चना जायसवाल को भी पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए देखा गया.
गरबा की धुन पर जमकर झूमे राहुल और कमलनाथ:
गरबा की धुन पर जमकर झूमे राहुल और कमलनाथ:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से दिग्गज नेताओं सहित पूरी कांग्रेस उत्साहित है. राहुल भी अपनी यात्रा का आकर्षण बनाए रखने के लिए नित नए कलेवर के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बार राहुल गांधी और कमलनाथ ने उज्जैन में टी ब्रेक से पहले स्कूली बच्चों के साथ नृत्य किया. जिसका वीडियो भी जारी हुआ है. इतना ही स्कूली बच्चों के साथ राहुल ने करीब 30 मिनट बातचीत की और इस दौरान उन्होंने उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की. इससे पहले राहुल गांधी ने बुलट और साइकिल चलाई थी. अब मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर राहुल और कमलनाथ नए अंदाज में नजर आए. यहां यात्रा के दौरान बीच में कांग्रेस की तिकड़ी ने ढोल और तालियों के बीच गरबा की धुन पर जमकर डांस किया.
उज्जैन में शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे राहुल:राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने से पहले दोपहर में निनोरा के पास एक जैन धार्मिक स्थल का दौरा करेंगे. वह शाम को उज्जैन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उज्जैन की जनता को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास सांदीपनी कॉलेज में विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 बजे यात्रा उज्जैन से आगर की ओर बढ़ेगी.कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी. इस कृषि प्रधान अंचल में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है.
राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra की उज्जैन सीमा में एंट्री, पूरे रास्ते में रंगारंग कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी यात्रा:गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी. पिछले छह दिनों में यह यात्रा मध्य प्रदेश में अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा कर चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी की अगुवाई में पदयात्रियों का कारवां बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और इंदौर जिलों से गुजरा है. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.