महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, विरोधी दलों के नेता दिखे एक साथ
उज्जैन के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखने को मिला शहर की जनता महिलदपुर को जिला बनाने की मांग कर रही है. महिदपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में बीजेपी कांग्रेस के नेता एक साथ सड़कों पर उतरे इस दौरान शहर और गांव बंद रहे.
महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद
उज्जैन। महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर जनता के साथ सड़कों पर उतरे क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान ने नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान महिदपुर बंद का असर शहरभर में दिखा. लोगों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
- लोग महिदपुर को जिला बनाने की कर रहे हैं मांग
- महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन का बंद का आयोजन किया गया.
- महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर बंद बुलाया गया था.
- महिदपुर सहित झार्डा,घोसला,जगोटी, खेडाखजुरिया पूरी तरह बंद रहा.
- नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है, इसी बात को लेकर महिदपुर के लोगों ने विरोध किया है.
- कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एकजुट होकर महिदपुर को नागदा में शामिल नहीं किए जाने की मांग कर रहे हैं.
- आंदोलन के दौरान लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव और चक्काजाम किया.
- महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक साथ दिखे.