उज्जैन। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद अब जिले के बेगम बाग कॉलोनी में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.
CAA का विरोध जारी, मुस्लिम समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे - ujjain news
उज्जैन के बेगम बाग कॉलोनी में मुस्लिम समाज के लोग सीएए के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं.
सीएए का विरोध जारी
बेगम बाग कॉलोनी में लोग बड़ी संख्या में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. मुस्लिम समाज के लोगों में CAA को लेकर आक्रोश है. लोग इस नियम का विरोध कर रहे हैं. समाज के लोगों में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे भी आंदोलन में शामिल हैं.
मुस्लिम समाज के धर्मगुरु की मानें तो ये प्रदर्शन केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है और ये प्रदर्शन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि कानून वापस नहीं लिया जाता.
Last Updated : Jan 25, 2020, 10:58 AM IST