उज्जैन। दो दिन पहले शहर के पॉश कालोनी परवाना नगर में आधी रात वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्र में बदमाशों का भय दूर करने के लिए पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला और लोगों के सामने उठक बैठक लगवाई. मामले के अन्य अरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.
बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, रात में उज्जैन की पॉश कालोनी में मचाया था तांडव - उज्जैन न्यूज
उज्जैन शहर के परवाना नगर में आधी रात को वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला है.
बता दें कि दो दिन पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के परवाना नगर में बदमाशों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की थी. वहीं जब रहवासियों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर भी पथराव कर फरार हो गए. पूरा घटनाक्रम कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से काऊ और चीना नामक बदमाश जो की गैंग के बदमाश है. वहीं गैंस के अन्य बदमाश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.