मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, बेवजह घूमने वालों पर हुई चलानी कार्रवाई - वाहन जब्त

उज्जैन में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई. वहीं जिनके वाहन के कागजात नहीं थे, उनके वाहन भी जब्त किए गए.

Police conduct checking operation to follow lockdown in Ujjain
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : May 23, 2020, 4:04 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:53 PM IST

उज्जैन। पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. उज्जैन में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरत रही है. जिसके चलते आज सुबह से ही पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई. वहीं कुछ लोग के वाहन भी जब्त किए गए.

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने सीएसपी एच एन बाथम की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया. इसके लिए देवास गेट थाना क्षेत्र के हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप के पास वहां से गुजरने वाले लोगों को पुलिस ने रोककर पास चेक किए. वहीं जिन लोगों के पास जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं थे, उनके वाहन जब्त कर थाने में खड़ा किया गया और वाहन चालकों को अस्थाई जेल शासकीय माधव कॉलेज भेज दिया गया.

वहीं पुलिस ने शहर के डेंजर जोन बेगमपुरा क्षेत्र में भी मुस्तैदी दिखाई. जहां बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है. इसके साथ ही उन्हें घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details