उज्जैन।पीएम मोदी के उज्जैन दौरे की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तैयारियों में भी तेजी लाई जा रही है. महाकाल मंदिर से लेकर उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाने का काम जोरों पर है. वहीं पीएम के उज्जैन आगमन पर पूजा और लोकार्पण को लेकर ज्योतिषों ने विशेष मुहूर्त भी निकाल लिया है. इस कार्यक्रम को शाम में रखने के पीछे ज्योतिष आचार्यों की अपनी राय है. (pm modi visit ujjain) (shubh muhurat modi corridor inaugurated)
विशेष मुहूर्त में महाकाल कॉरिडोर का होगा लोकार्पण 11 अक्टूबर शाम को बन रहा अमृत सिद्धि का योग: ज्योतिष पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि पीएम मोदी की राशि वृश्चिक है और 11 तारीख को मंगलवार भी है. उज्जैन मंगल ग्रह की उत्पत्ति का केंद्र है और महाकालेश्वर सारे भूमंडल के स्वामी हैं. शाम 6:30 बजे के लगभग मंगलवार और अन्य नक्षत्र मिलकर अमृत सिद्धि योग बना रहे हैं, इस मुहूर्त में होने वाली पूजा से सब कुछ मंगल ही मंगल होने वाला है. पीएम मोदी 11 अक्टूबर मंगलवार को महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए उज्जैन आ रहे हैं. इस दौरान वे 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले पहुंचने के बाद भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण करने के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के करीब बने नंदी द्वार पर आएंगे.
PM के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजेगा Ujjain, 5 दिन तक होंगे सांस्कृतिक आयोजन, भव्य होगा कॉरिडोर का लोकार्पण
पीएम बनने के बाद पहली बार करेंगे महाकाल के दर्शन: महाकाल मंदिर में 752 करोड़ रुपए से अधिक के चल रहे विस्तारीकरण के कार्यों के प्रथम चरण में 316 करोड़ रुपए का कार्य पूरा हो चुका है. प्रथम फेज के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी साल 2016 में उज्जैन आए थे, लेकिन महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए थे. अब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम से पहले पीएम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन करेंगे. साथ ही महाकाल पथ के नंदी द्वार पर दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण करेंगे.
PM मोदी के दौरे से पहले बदले गए महाकाल मंदिर के प्रशासक, इलेक्ट्रिक व्हीकल में कॉरिडोर के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री
मंदिर आ चुकी 12 इलेक्ट्रिक गाड़ियां: उज्जैन के महाकाल मंदिर का क्षेत्रफल 2 हेक्टर से बढ़कर अब 47 हेक्टर हो चुका है. आगामी 11 अक्टूबर को पीएम मोदी प्रथम फेज के कार्यों की सौगात श्रद्धालुओं को देंगे. अभी पीएम का आधिकारिक प्लान आना बाकी है. कार्यक्रम जो तय किया गया है, उसमे उज्जैन पहुंचते ही सबसे पहले पीएम महाकाल मंदिर में दर्शन करने जायेंगे. दर्शन के बाद त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचेंगे. यहां निर्मित नंदी द्वार पर दीप प्रज्वलन के बाद महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी द्वारा पूजन करवाने के बाद विधिवत महाकाल कॉरिडोर का लोकर्पण करेंगे. पीएम दीप प्रज्जवलन के बाद महाकाल कॉरिडोर को देखने जाएंगे. इसके लिए महाकाल कॉरिडोर पर आगामी समय में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी पर सवार होकर पीएम महाकाल पथ का अवलोकन करेंगे. महाकाल पथ पर चलने के लिए 12 इलेक्ट्रिक गाड़ियां मंदिर में आ चुकी है.(pm modi visit ujjain) (shubh muhurat modi corridor inaugurated) (pm modi mahakal visit)