उज्जैन। नागदा तहसील कार्यालय में घुसकर पटवारी के साथ भू-माफिया द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साप्ताहिक अवकाश के दिन पटवारी अनिल शर्मा कार्यालय में काम कर रहे थे. इसी दौरान भू-माफिया डीके मीणा वहां पहुंचे और पटवारी के साथ मारपीट कर शासकीय दस्तावेज फाड़ दिया.
उज्जैन: तहसील कार्यालय में पटवारी के साथ मारपीट, शासकीय दस्तावेज फाड़े गये - आरोपी की तलाश में पुलिस
कार्यालय में घुसकर भू-माफिया ने पटवारी के साथ मारपीट की है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने भू-माफिया डीके मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.
पटवारी अनिल शर्मा के मुताबिक पहले तो सीमांकन करने की बात को लेकर भू-माफिया डीके मीणा ने पटवारी फोन लगाया. जब उन्होंने बताया की वह कार्यालय में काम कर रहे हैं तो, भू-माफिया वहां पहुंच गया है और पटवारी शर्मा के साथ बहस करने लगा. पटवारी का आरोप है कि मीणा ने उनके साथ मारपीट के दौरान शासकीय दस्तावेज भी फाड़ दिए.
अनिल शर्मा का कहना है कि जिस जमीन की नपती के लिए भू-माफिया ने उनके साथ मारपीट की है. तहसीलदार ने अभी तक उस जमीन की नपती के आदेश नहीं दिए हैं. फिलहाल पटवारी की शिकायत पर बिरलाग्राम पुलिस ने आरोपी डीके मीणा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.