उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रति वर्ष रंगपंचमी का माहौल ब्रज जैसा ही रहता है, लेकिन इस बार कोरोना ने सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही मंदिर में आदेश जारी कर दिए गए थे कि भस्म आरती में भक्त भी नहीं होंगे. कोई भी पंडित-पुजारी आपस में भी रंग नहीं लगाएंगे.
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट रंगपंचमी के मौके पर भस्म आरती के दौरान टेसू के फूलों को गर्म करके भगवान महाकाल को चढ़ाया गया. सुबह हुई भस्म आरती के साथ ही भगवान महाकाल का गर्भ गृह रंगों से सराबोर हो गया.
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट हालांकि प्रति वर्ष रंगपंचमी के अवसर पर बाबा महाकाल के साथ होली खेलने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां हर त्योहार सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में मनाया जाता है. फिर चाहे दीवाली हों या फिर होली या रंग पंचमी.
रंग पंचमी पर कोरोना का ग्रहण, नहीं निकाली जाएगी महाकाल की गेर
वर्षों पुरानी परम्परा
प्रदेश के कुछ हिस्सों में होली के बाद मनाए जाने वाला रंगपंचमी का त्योहार आज मनाया जाएगा, लेकिन महाकाल मंदिर में रंगपंचमी की शुरुआत अल सुबह होने वाली भस्म आरती से हुई. पंडित-पुजारियों ने आरती में लीन होकर महाकाल के साथ होली खेली.
कोरोना का कहर: महाकाल मंदिर में फिर कम की गई श्रद्धालुओं की संख्या
महाकाल मंदिर में रंगपंचमी मनाने की परंपरा आदीकाल से चली आ रही है. यहां सबसे पहले बाबा महाकाल की भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन किया जाता है.
प्रतीकात्मक रंगपंचमी मनाई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पहले से ही गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पहले से ही प्रतिबंध था. प्रति वर्ष भस्म आरती के बाद पंडित-पुजारी भी रंगपंचमी मनाते थे, लेकिन कलेक्टर ने इस पर भी प्रतिबंध लगा रखा था, जिसके चलते भस्म आरती के दौरान लोटे से भगवान को रंग चढ़ाया गया.
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि 'रंगों के महापर्व रंगपंचमी की आपको हार्दिक बधाई. यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि, सफलता और आनंद के नव रंग भरे. प्रेम, स्नेह और अपनत्व की वर्षा हो. शुभकामनाएं! साथ ही आप सबसे आग्रह कि इस पर्व को भी अपनों के बीच घर में ही मनायें, ताकि कोविड 19 का संक्रमण न फैले.'
सीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा कि 'मेरे सभी भाई-बहनों को रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम संकल्प लें कि हम सामूहिक रूप से होली नहीं खेलेंगे. अपनी होली, अपने घर. जिस गति से कोविड 19 बढ़ रहा है, ऐसे में हमें संयम बरतने की आवश्यकता है.'