उज्जैन। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या को कम कर दिया गया है. नए आदेश में अब 1 दिन में मात्र 6000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन कर मिल सकेंगे. इससे पहले 1 दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12000 थी. जिसे घटाकर आधा कर दिया गया है.
इन सभी श्रद्धालुओं को पहले की तरह प्री बुकिंग के जरिए ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. हर स्लॉट में 850 श्रद्धालुओं ही प्रवेश कर पाएंगे. वह भी गाइडलाइन के साथ. इसके साथ ही मंदिर में होने वाली चारों आरतियों में अब श्रद्धालु खड़े नहीं हो पाएंगे, चलायमान आरती होगी.
6 हजार श्रद्धालुओं को ही मिल पाएंगे दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना पांच आरतियां होती है, जिसमें सबसे पहले अल सुबह भस्म आरती होती है. जिसमें आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पहले से ही पूर्णता बंद है. इसके बाद सुबह की आरती, फिर भोग आरती, संध्या आरती और फिर शयन आरती होती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े होकर आरती में शामिल हो रहे थे, लेकिन आरती में श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अब कार्तिकेय मण्डपम और गणेश मंडपम में आम श्रद्धालुओं के खड़े होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब चलित दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. आज से 12000 की जगह 6000 श्रद्धालुओं को अगले स्लॉट में हर दिन के हिसाब से दर्शन की अनुमति मिलेगी.