मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NIA Raid in MP: NIA ने PFI के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों को हिरासत में लिया, इंदौर-उज्जैन में हुई कार्रवाई - indore nia raid

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मध्यप्रदेश केउज्जैन में भी एनआईए की कार्रवाई चल रही है. इंदौर व उज्जैन से पीएफआई के 5 नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. NIA Raid MP, NIA raid Indore Ujjain, PFI leaders NIA custody, Terror funding case

NIA took action in Ujjain and Indore
एनआईए ने उज्जैन और इंदौर में की कार्रवाई

By

Published : Sep 22, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 8:06 PM IST

उज्जैन/इंदौर। NIA ने देश भर के 13 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. टेरर फंडिंग केस में हो रही इस कार्रवाई में PFI से जुड़े 106 सदस्यों को अरेस्ट किया गया है. एनआईए की कार्रवाई एमपी में उज्जैन और इंदौर में हुई. जहां उज्जैन के विराट नगर से जामिल शेख को हिरासत में लिया. वहीं इंदौर में पीएफआई से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. एनआईए की इस कार्रवाई पर परिजनों ने कई तरह की आशंका व्यक्त की है.

पीएफआई में प्रदेश सचिव के पद पर काबिज था: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जामिल पीएफआई में प्रदेश सचिव के पद पर था. आदिल ने बताया कि जिसे पुलिस टीम लेकर गई है, वहां उसका रिश्तेदार है. जामिल उज्जैन में चैनल कटिंग का काम करता है. उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के विराट नगर में रहा था. दूसरा मकान एटलस चौराहे पर है.

एनआईए की कार्रवाई से परिजन परेशान

NIA Raid in MP: इंदौर और उज्जैन से 5 लोग हिरासत में, PFI प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 लोगों को दिल्ली ले गई टीम, टेरर फंडिंग का मामला

उज्जैन थाना चिमंगज मंडी थाना क्षेत्र में एनआईए की कार्रवाई:उज्जैन के विराट नगर में जामिल पर NIA ने कार्रवाई कर उसे पूछताछ के लिए उठाया है. NIA ने सुबह 4 बजे करवाई की है, जामिल के परिजन अकील शेख ने बताया की रात करीब 4 बजे 10 लोग विराट नगर आदिल के घर पहुंचे थे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और उसे पूछताछ करने का कह कर अपने साथ ले गए. इस दौरान आदिल की पत्नी और उसका छोटा बच्चा घर पर मौजूद था. सुबह हमें सूचना मिली जब हम चिमनगंज और महाकाल थाने भी पहुंचे थे. जहां से उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली.

एनआईए की कार्रवाई से परिजन परेशान

इंदौर से भी प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया: वहीं इंदौर में एनआईए की टीम ने देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के मराठी मोहल्ला व छिपा बाखल में रहने वाले पीएफआई के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. एक खालिद नाम के व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर अपने साथ रवाना हुई है. इस कार्रवाई को लेकर परिजनों का कहना है कि पूरी कार्रवाई शंका के घेरे में है. पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाले की पत्नी का कहना है कि देर रात वह घर में सो रहे थे, इसी दौरान उनके घर का ताला टूटा उन्हें कुछ टूटने की आवाज हुई. वह कुछ समझ पाते तब तक करीब 8 से 10 लोग घर में घुस आए. सबके हाथों में हथियार थे. उन्होंने आते ही अब्दुल करीम बेकरीवाले के बारे में पूछा और उनको उठाकर ले गए. पत्नी बार-बार एनआईए के टीम के सदस्यों से पूछती रही कहां लेकर जा रहे हो तो एनआईए की टीम ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, इसी के साथ घर में अब्दुल करीम बेकरी वाले की बेटियों के दो मोबाइल, पत्नी का मोबाइल और घर में रखे हुए कई तरह के दस्तावेज जिसमें पीएफआई के विभिन्न तरह पर्चे रखे हुए थे. वह भी एनआईए की टीम अपने साथ लेकर गई है.बता दें अब्दुल करीम बेकरीवाला तकरीबन 15 सालों से पीएफ का काम कर रहे थे.

Last Updated : Sep 22, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details