उज्जैन। जिला अस्पताल के पास लावारिस हालत में नवजात मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात के मां की पहचान कर ली है, लेकिन मां ने नवजात के पालन-पोषण में असमर्थता जताई है. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया है.
लालन-पालन नहीं कर सकती थी मां, इसलिए लावारिश छोड़ गयी अपने जिगर का टुकड़ा
उज्जैन जिला अस्पताल के पास लावारिस हालत में नवजात मिला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की मां को तलाशा, लेकिन महिला ने बच्चे के लालन-पालन से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंप दिया है.
उज्जैन जिला अस्पताल परिसर में कर्मचारियों को एक नवजात लावारिस हालत में मिला. जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात के मां की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस को अली मिल परिसर में महिला के होने का पता चला. जब पुलिस महिला के पास नवजात को लेकर पहुंची तो उसने बच्चे को पहचानने से इनकार कर दिया.
अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और महिलाओं ने नवजात के मां की पहचान कर ली. जिसके बाद उसने बताया कि वह बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ है. बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के कुछ घंटे बाद ही महिला उसे छोड़कर चली गई थी. थाना प्रभारी भास्कर के मुताबिक महिला के 6 बच्चे पहले से हैं. जिससे उसको भरण-पोषण करने में परेशानी आ रही है. उसका पति मजदूरी करता है और इतनी कम आय में वह उसका पालन नहीं कर सकती है. लिहाजा पुलिस ने नवजात को चाइल्ड केयर को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.