उज्जैन। प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ उज्जैन के महिदपुर तहसील पहुंचे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने इस जनता से ₹500 में गैस की टंकी और 15 सौ रुपए महीने महिलाओं को देने की घोषणा की. वहीं मंच से पुलिस अधिकारियों को कड़ी चुनौती देते हुए कहा कि कमलनाथ की चक्की बहुत बारीक पीसती है. बता दें इस सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे. (Kamal Nath Address Sabha in Ujjain)
अधिकारियों को कमलनाथ की चुनौती: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज की तरह घोषणाएं नहीं करूंगा. मैं सिर्फ एक बात कहूंगा कि आप और मैं मिलकर मध्यप्रदेश को सही पटरी पर लाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है, वो भी सिर्फ 4 महीने के लिए ही. यहां के कितन और कौन से कर्मचारी है, क्या काम कर रहे हैं, यह सब मैं जानता हूं. कमलनाथ ने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि कान खोल कर यह सुन लें कि कल के बाद परसों भी आता है. (Kamal Nath Challenge Officials)