उज्जैन। महाकाल नगरी पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में शामिल होने से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा कर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. महाकाल कॉरिडोर को लेकर उन्होने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बाबा महाकाल है और बाबा महाकाल का कॉरिडोर है. महाकाल से कामना की है कि प्रधानमंत्री जी का जो कार्यक्रम है वह सफलतापूर्वक हो. साथ ही पीएफआई पर कार्रवाई को लेकर कहा कि NIA के इनपुट पर एमपी पुलिस ने कार्रवाई कर 8 जिलों से 21 लोगो को हिरासत में लिया है. (mahakal corridor in ujjain) (narottam statement mahakal corridor) (narottam mishra worship baba mahakal) (home minister narottam mishra) (mp home minister)
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बाबा महाकाल पूजा-अर्चना, महाकाल कॉरिडोर को लेकर दिया बड़ा बयान
महाकाल नगरी पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए महाकाल कॉरिडोर को लेकर कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बाबा महाकाल है और बाबा महाकाल का कॉरिडोर है. महाकाल से कामना की है कि प्रधानमंत्री जी का जो कार्यक्रम है वह सफलतापूर्वक हो. साथ ही पीएफआई पर कार्रवाई को लेकर कहा कि NIA के इनपुट पर एमपी पुलिस ने कार्रवाई कर 8 जिलों से 21 लोगो को हिरासत में लिया है. (mahakal corridor in ujjain) (narottam statement mahakal corridor) (narottam mishra worship baba mahakal) (home minister narottam mishra) (mp home minister)
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बाबा महाकाल पूजा-अर्चना