उज्जैन(ujjain)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज यानी शनिवार को मप्र के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बाबा के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. जिनके साथ मंत्री मोहन यादव और अन्य नेता मौजूद रहे. राज्यपाल ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाहर से ही बाबा के दर्शन किए. राज्पाल ने करीब 15 मिनट तक बाबा के दर्शन किए. पुजन के बाद राज्यपाल स्थानीय कार्यक्रम के लिए गांव अंबोदिया सेवाधाम आश्रम के लिए रवाना हो गए.
MP: नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद - Mangubhai Chhaganbhai Patel
मप्र के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने आज यानि शनिवार को उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए.इसके बाद राज्यपाल गांव अंबोदिया सेवाधाम आश्रम के लिए रवाना हो गए. जहां वह सेवाधाम में मेडिकल उपकरण, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे कई उपयोगी मशीनें आश्रम को भेट करेंगे.
कमलनाथ ने राज्यपाल से पहली ही मुलाकात में की सरकार की शिकायत, कहा MP में SC-ST वर्ग की सुरक्षा करें शिवराज
महामहिम ने महाकाल मंदिर के प्रोटोकॉल के तहत किए दर्शन
मंदिर समिति ने वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गर्भगृह और नंदी हॉल से दर्शन पर रोक लगा रखी है. हेलिकॉप्टर से हेलीपेड पर पहुंचे महामहिम ने 10.25 से 10.45 बजे तक महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन किया. इसके बाद कार से सेवाधाम आश्रम अंबोदिया के लिए रवाना हो गए . सेवाधाम में 11 से दोपहर 1.35 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल बेसहारा,अनाथ और दिव्यांग लोगों के साथ भोजन करेंगे. इसके बाद 1.35 बजे वे दताना हवाई पट्टी के लिए रवाना होकर 2.10 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे. राज्यपाल के साथ उनके 4 परिवार जन भी है.महामहिम मंगूभाई पटेल भी सेवाधाम में मेडिकल उपकरण, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे कई उपयोगी मशीनें आश्रम को भेट करेंगे.