उज्जैन। देवास गेट पुलिस ने बस स्टैंड पर यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
उज्जैन : शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बस स्टैंड पर बनाता था यात्रियों को निशाना - बस स्टैंड
पुलिस शहर के बस स्टैंड से एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल चोर गिरफ्तार
बस स्टैंड के अंदर आरोपी यात्री का मोबाइल चोर कर भग रहा था. उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने अरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस नें आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है. वहीं फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.