उज्जैन।प्रदेश भर में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के 25वें दीक्षांत सामारोह के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव (minister mohan yadav on vivek tankha in ujjain) ने कहा कि विवेक तन्खा ने बड़ा पाप किया है. इस अन्याय की कीमत उन्हें चुकानी होगी. ओबीसी वर्ग उन्हें कभी माफ करेगा. विवेक तन्खा ने आग लगाने का काम किया है.
क्या बोले उच्च शिक्षा मंत्री
मंत्री यादव ने कहा कि ओबीसी (panchayat election ujjain 2022) के आरक्षण का निराकरण नहीं हुआ तो स्वभाविक रूप से चुनाव निरस्त करने पड़ेंगे. आरक्षण के सभी पहियों को मजबूत बनाये रखना हमार उद्देश्य है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में अब 10 वार्डों में दो चरणों मे 52 नॉमिनेशन स्वीकार किये गए हैं. OBC के फार्मों को निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार स्वीकार नहीं किया गया है.