उज्जैन। वित्त विभाग की टीम बाबा महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुई. भस्म आरती में विभाग के चेयरमैन और उनकी टीम ने भस्म आरती के साथ साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और दर्शन किये.
बाबा के दरबार में वित्त विभाग के सदस्य, महाकाल की पूजा अर्चना
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन मेंं विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल में होने वाली भस्म आरती में वित्त आयोग की टीम ने आज बजट पेश होने से पहले भस्मारती में शामिल होकर बाबा का आशिर्वाद लिया.
ujjain
वित्त विभाग अध्यक्ष एन.के सिंह और उनकी पत्नी सहित करीब 18 सदस्यों ने नंदीहाल में बैठकर बाबा की भस्म आरती के दर्शन किए. दर्शन कर टीम ने पंचामृत अभिषेक पूजन कर भगवान महाकाल से आशीर्वाद लिया.
आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा के दर्शन करने आया हूं और दर्शन कर बहुत प्रसन्न मिली है. बाबा ही विश्व का विस्तार और विकास करेंगे. वहीं उन्होंने बजट के प्रश्न पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
Last Updated : Jul 8, 2019, 10:43 PM IST