उज्जैन।पिछले 24 घंटों से लगातार उज्जैन जिले में बारिश हो रही है, जिस वजह से पूरा जिला जलमग्न दिख रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश 7 इंच से ज्यादा दर्ज की गई है. वहीं शहर के रामघाट सहित सिद्धवट घाट, केडी पैलेस, गणगौर दरवाजा, एकता नगर, शांति और कई इलाके मूसलाधार बारिश के कारण पानी में डूबे हुए हैं.
लगातार तेज बारिश के कारण शनिवार से शिप्रा नदी भी उफान पर है. वहीं शिप्रा नदी के ऊपर बने बड़े पुल से करीब दो फीट ऊपर पानी देखा जा रहा है. उफान पर आई शिप्रा नदी के कारण पूरा शहर जलमग्न दिख रहा है.