मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: व्यापारी ने प्रेस फोटोग्राफर पर किया जानलेवा हमला, एसडीएम ने कराया मामला शांत

उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र में विवाद के चलते एक व्यापारी ने प्रेस फोटोग्राफर पर हमला कर दिया. जिसके बाद फोटोग्राफर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित थाना प्रभारी व टीम ने राजा विक्रमाजीत टीले के सामने लगी गुमटियों को हटवाया.

man-attacked-on-press-photographer-in-ujjain
व्यापारी ने प्रेस फोटोग्राफर पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Dec 20, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:51 PM IST

उज्जैन। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन का किसी भी तरह का खौफ नहीं है. जहां महाकाल मंदिर क्षेत्र में मामूली विवाद होने पर अवैध तरीके से व्यापार कर रहे दुकानदार ने प्रेस फोटोग्राफर पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे फोटोग्राफर के सिर पर गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद फोटोग्राफर को जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम आरके त्रिपाठी तत्काल महाकाल मंदिर से हरसिद्धि तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

व्यापारी ने प्रेस फोटोग्राफर पर किया जानलेवा हमला

क्या है पूरा मामला ?

जिले के महाकाल मंदिर क्षेत्र में रास्ते से गुजर रहे प्रेस फोटोग्राफर की गाड़ी का हैंडल एक व्यापारी को लग गया. जिससे व्यापारी ने बवाल मचाते हुए फोटोग्राफर से हाथापाई शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि व्यापारी ने दुकान में रखे डंडे से फोटोग्राफर पर हमला कर दिया. जिससे फोटोग्राफर के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं व्यापारी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही शहर के पत्रकार और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फोटोग्राफर को अस्पताल भेजा गया.

प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

महाकाल मंदिर क्षेत्र में कई लोग अवैध रूप से व्यापार कर रहे हैं. बदमाश वहीं दुकान लगाकर लट्ठ बेच रहा था. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सभी गमटियों को निगम की टीम की मदद से हटवाया और मामले को शांत करवाया. एसडीएम कहा कि क्षेत्र में ऐसे सामान पर रोक लगाई जाएगी, जो अवैध हथियार की श्रेणी में आते हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों के हौसले बुलंद

पूर्व में भी मंदिर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. जहां एक व्यापारी द्वारा श्रद्धालु की हत्या कर दी गई थी. दरअसल महाकाल के दर्शन के लिए एक श्रद्धालु का मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले व्यापारी से विवाद हो गया था. जिससे व्यापारी ने श्रद्धालु पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया और निष्पक्ष कार्रवाई की. उस दौरान भी मौजूदा कलेक्टर मनीष सिंह ने तत्काल क्षेत्र का अतिक्रमण हटवाया था.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details