उज्जैन। कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों के क्रम में सोमवार को शाही सवारी निकली. ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ भगवान महाकाल चांदी की पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले, वहीं भक्तों ने अपने आराध्यदेव के दर्शन किए.
बाबा महाकाल की निकाली गई शाही सवारी, भक्तों ने किए भोलेनाथ के दर्शन - शाही सवारी
उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई, भगवान महाकाल नगर के भ्रमण पर निकले, इस दौरान भक्तों ने अपने आराध्य देव के दर्शन किए.
महाकालेश्वर
शाही सवारी निकालने के पहले महाकाल मंदिर के सभा मंडप में विधि- विधान से पूजन-अर्चन किया गया. पूजन के बाद शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से सवारी शुरू हुई.
सवारी को मंदिर के मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सवारी महाकाल मंदिर से चली और गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची, जहां भगवान की शिप्रा के पावन जल से अभिषेक कर आरती उतारी गई. इसके बाद सवारी आगे के लिए बढ़ी.
Last Updated : Nov 25, 2019, 9:11 PM IST