मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सीनियर सिटीजन्स की लंबी कतार

देशभर में सीनियर सिटीजन को दूसरे फेज के तहक कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. बड़ी संख्या में बुजुर्ग इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

ong queues of senior citizens for corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सीनियर सिटीजन की लंबी कतार

By

Published : Mar 3, 2021, 5:47 PM IST

उज्जैन। देशभर में सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगना शुरु हो गया है. बुजुर्ग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं. उज्जैन जिले में बुजुर्गों की संख्या करीब दो लाख के आसपास है. फिलहाल 49 से 59 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार यह टीका निशुल्क उपलब्ध करवा रही है. जिसने भी कोवीन ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो पहचान पत्र के साथ पहुंचकर वहीं रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ शर्मा ने दी जानकारी

3:00 बजे तक ही हम कूपन सिस्टम रखेंगे. सुबह से अभी तक 200 कूपन बांट चुके हैं .स्वास्थ्य कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है. दुनिया भर में कोरोना का संकट झेल रहे लोगों के लिए वैक्सीन उम्मीद लेकर आई है. शुरुआत में फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ को कोरोना का टीका लगाया गया. अब सीनियर सिटीजन्स को यह टीका लगाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने टीका लगवाकर की दूसरे फेज की शुरुआत

दूसरे फेज की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. जिसके बाद देश और प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. प्रदेश में वैक्सीनेशन के 30 हज़ार सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां हार्ट , डायबिटीज, बीपी, सहित 20 से अधिक बीमारियों वाले मरीज वैक्सीन लगवाने वाले हैं. पहले उन्हें डॉक्टर को लिखित में एक लेटर और पहचान पत्र दिखाना होगा. प्रदेश में 60 से अधिक उम्र के करीब 72 लाख बुजुर्ग हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details