मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश की जनता ने मोदी पर भरोसा किया, मोदीजी ने अपना वादा पूरा कियाः कैलाश विजयवर्गीय - मध्पय्रदेश

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के फैसले खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदीजी पर विश्वास किया, मोदीजी ने देश की जनता का वादा पूरा किया. तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग खाते देश का है और गाते पाकिस्तान का है उन लोगों का चेहरा आज देश के सामने बेनकाब हो गया है.

कैलाश विजयर्गीय

By

Published : Aug 5, 2019, 11:59 PM IST

उज्जैन। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के फैसले पर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की जनता ने मोदीजी पर विश्वास किया, मोदीजी ने देश की जनता का वादा पूरा किया. धार 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को और हमारे सैन्य बलों भी फायदा होगा.

देश की जनता ने मोदी पर भरोसा किया, मोदीजी ने अपना वादा पूरा कियाः कैलाश विजयवर्गीय

देश की जनता ने मोदी जी पर जो विश्वास किया था, आज वे उनके विश्वास पर खरे उतरे हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर शांति की तरफ बढ़ेगा. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग खाते देश का है और बजाते पाकिस्तान का है उन लोगों का चेहरा आज देश के सामने बेनकाब हो गया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जम्मू-कश्मीर को कुछ लोग अशांत करने का काम कर रहे थे. उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है. अब देश शांति की और बढ़ेगा. जबकि भ्रष्टाचार भी खत्म होगा. कि अब देश में एक संविधान, एक विधान और निशान का नियम लागू होगा. सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details