उज्जैन। जिले में थाना इंगोरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखेसरा में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस - पत्नी की हत्या
उज्जैन जिले के ग्राम लखेसरा में एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को उतारा मौत के घाट, चार माह बाद हुआ अंधेकत्ल का खुलासा
जिले के ग्राम लखेसरा में रविवार रात रितेश नामक युवक और उसकी पत्नी ममता बाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी ने सुबह होते ही वापस अपने घर जाने की जिद की और विवाद इतना बढ़ गया कि रितेश ने ममता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें ममता की मौत हो गई. आरोपी रितेश पिछले 10-12 सालों से अपने ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था जो पत्नी के साथ ग्राम लखेसरा अपनी मां के घर मिलने आया हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.