मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग टीम को मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस

उज्जैन के बीलोटीपुरा में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो आम लोगों ने टीम को घेरकर लाठियों से पीटने की धमकी देते हुए अभद्रता की. जिसके बाद इलाके में पुलिस बल भेजा गया और मस्जिद से एलान भी कराया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें.

By

Published : Apr 7, 2020, 2:34 PM IST

Health department
स्वास्थ्य विभाग टीम

उज्जैन।मध्यप्रदेश के उज्जैन के बीलोटी पुरा में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो आम लोगों ने टीम को घेरकर लाठियों से पीटने की धमकी देते हुए अभद्रता की.

स्वास्थ्य विभाग टीम

इंदौर के टॉप पट्टी बाखल में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ हुई अभद्रता के बाद उज्जैन के बीलोटी पुरा में भी ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है. उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में हर घर में सर्वे कराने का निश्चय किया है और इसी को लेकर स्वास्थ विभाग का अमला वार्ड नंबर 12 के बिलओटीपुरा क्षेत्र में जब सर्वे के लिए पहुंचा तो वहां के रहवासियों ने महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों को घेर लिया और उन्हें धमकाते हुए मारपीट कर सभी के साथ अभद्रता की.

यही नहीं लोगों ने किसी भी तरह के परीक्षण से साफ इंकार कर दिया और स्वास्थ्य अमले को इलाके से बाहर निकलने की बात करते हुए धमकाया. जिस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद इलाके में पुलिस बल भेजा गया और मस्जिद से ऐलान भी कराया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details