मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 साल सेना की नौकरी कर लौटे जवान का शहरवासियों ने किया स्वागत

15 साल सेना की नौकरी पूरी कर जवान महेंद्र पाटीदार जब अपने नगर लौटे तो लोगों ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ उनका स्वागत किया, साथ ही उनको जीप में बैठाकर शहर भर में जुलूस भी निकाला गया.

जवान के स्वागत में निकली भव्य रैली

By

Published : Sep 3, 2019, 2:25 PM IST

उज्जैन। जिले के तैराना में 15 साल सेना की नौकरी पूरी कर लौटे जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में बड़ी धूम-धाम से स्वागत हुआ. जिस पर जवान ने अपनी खुशी जाते हुए कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने देश की सेवा करने का मन बना लिया था , जिसके बाद तैयारी कर और सेना की ट्रेनिंग पूरी कर सेना में भर्ती हो गए. सेना की प्रथम ट्रेनिंग महाराष्ट्र के नासिक में हुई , उसके बाद उनकी पोस्टिंग सूरतगढ़ , राजस्थान , पठानकोट, पंजाब, श्रीनगर, गंगधार, लुधियाना के साथ-साथ कई जगह हुई.

15 साल की नौकरी कर लौटे जवान का हुआ शहर में भव्य स्वागत

जवान महेंद्र पाटीदार ने बताया कि देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए, वहीं उन्होंने बताया कि देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है. परिवार मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानता है


महेंद्र पाटीदार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए, हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वहीं मनाए जाते हैं . उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि जिसमें देश की भलाई हो वही कार्य करना चाहिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details