मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स के बीच 'गैंगवार', दोनों पर गिरी गाज

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आज शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जिसमें यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर आपस में भिड़ गए. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं.

Gang war between two university professors
यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर्स के बीच गैंगवार

By

Published : Feb 6, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:55 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में ऐसा वाक्य हुआ है जो, गुरुकुल को शर्मसार करने वाला है. उच्च शिक्षा मंत्री के गृह नगर स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट के दो सीनियर प्रोफेसर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट का वीडियो अब सामने आया है. जिसमें MBA डिपार्टमेंट के दो प्रोफेसर आपस में पढ़ाई के तय समय की बात के लिए भीड़ गए. पूरी घटना विश्वविध्यालय के कुलपति ऑफिस के ठीक बाहर हुई है. जिसमें दो अनुभवी प्रोफेसर एक दूसरे पर जानवरों की तरह टूटते दिखाई पड़ रहे हैं.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं

वीडियो विक्रम विश्वविधायालय के एंट्री गेट से कुलपति आफिस के बाहर की है. MBA डिपार्टमेंट के मौजूदा प्रमुख डॉक्टर डीडी बेदिया और कामरान सुल्तान में मारपीट शुरु हो गई. मामले में नवनियुक्त कुलपति ने इतनी बड़ी घटना को अनदेखा कर दोनों को आगे से ऐसी हरकत ना करने की शर्त पर अनदेखा कर दिया और समझाइश दी गई. जबकि ये वह जगह थी जहां संभाग स्तर पर बच्चे हर रोज अपने रिजल्ट, एडमिशन, TC, माइग्रेशन, व अन्य कामों के लिए आते जाते रहते हैं. ऐसे में बच्चो में क्या संदेश जाएगा, जरा भी परवाह नहीं की गई.

कुलपति के पास पहुंचा मामला

क्या है पूरा मामला

विक्रम विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट के दो प्रोफ़ेसर डॉक्टर कामरान सुल्तान और डॉक्टर दीनदयाल बेदीया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जब प्रोफेसर डॉ कामरान ने अपने एलएलएम में एडमिशन को लेकर बात रखी जिस पर एमबीए के डॉक्टर डीडी बेदिया भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी. डॉक्टर कामरान के एलएलएम में एडमिशन पर उनकी क्लास का समय दिन में रहेगा. इस बात पर डॉक्टर बेदीया ने आपत्ति उठाई. अगर दिन में कामरान एलएलएम पड़ाने जाएंगे तो डिपार्टमेंट की क्लास इस से प्रभावित होगी. इस पर दोनों चर्चा के लिए रजिस्टार के पास पंहुचे लेकिन बात किसी नतीजे तक पंहुचती उससे पहले दोनों भीड़ गए और रजिस्टर कार्यालय के बाहर हाथापाई करने लगे. जिसके बाद प्रोफेसर कामरान सुलतान के मुंह से खून निकलने लगा, तो वहीं प्रोफेसर दीनदयाल के कपड़े फट गए.

यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर्स के बीच गैंगवार

मारपीट के बीच चिल्लाया छात्र संगठन का नेता

जब दोनों प्रोफेसर कुलपति से पूरे विवाद पर बात कर रहे थे. तब ही छात्र संगठन के नेता जितेंद्र परमार अपने समर्थकों के साथ कुलपति के रूम में घुस गए और जमकर चिल्लाने लगे. छात्र नेता ने दोनों प्रोफेसरों को यह तक कह डाला कि शर्म करो दोनों क्यों विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहे हो. कुलपति चेंबर में हुई बहस के बाद कुलपति के तेवर भी गर्म हो गए. उन्होंने दोनों पर कार्रवाई करने की बात कह दी. कुलपति ने दोनों को आखिरी चेतावनी देते हुए माफीनामा लिखवाया. आगे से इस तरह की घटना से दूर रहने की हिदायत देते हुए सख्त कार्रवाई की बात भी कही है.

कुलपति रखी अपनी प्रतिक्रिया

घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण- कुलपति

विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि दो प्रोफेसरों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्वविद्यालय के लिए में कड़ी निंदा करता हूं. मैं शिक्षक हूं और इस तरह की उम्मीद नहीं रखता किसी अन्य शिक्षक से विद्यार्थी अगर लड़ते हैं तो बात है उन्हें समझाया जा सकता है, लेकिन शिक्षकों का इस तरह रोड पर लड़ना शर्मनाक है. दोनों में से एक ने खुद से इस्तीफा दे दिया है. हमने भी दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details