मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में शामिल होने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे प्रेमचंद गुड्डू, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - former mp premchand guddu

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ायी.

former mp premchand violated social distancing at mahakaleshwar temple of ujjain
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने उडायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jun 1, 2020, 10:32 AM IST

उज्जैन।पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू बीजेपी का दामन छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद प्रेमचंद गुड्डू सीधे उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी.

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने उडायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि उनके मन को बहुत सुकून मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया. गूड्डू ने कहा कि सिंधिया जैसे सामंतवादी नेताओं के कारण मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी. जब मैं सांसद था तब सिंधिया केंद्रीय मंत्री थे. मैंने उज्जैन के लिए बहुत कुछ मांगा लेकिन कोई काम नहीं किया. जबकि उज्जैन उनकी रियासत रही है, सिंधिया मुझे लगातार प्रताड़ित करते रहे.

कांग्रेस सरकार के कामों की तारीफ करते हुए गुड्डू ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके सभी विधायकों ने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. अब हम इन्हें सबक जरूर सिखाएंगे. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगी. यह चुनाव जनता विरुद्ध गद्दारों की लड़ाई है. प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया सहित उनके विधायकों को करोड़ों रुपए लेकर बीजेपी में जाने का आरोप भी लगाया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details