उज्जैन। देवास रोड पर स्थित उद्योग पुरी में रुई के गद्दे बनाने वाली पारस इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रुई के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
उज्जैन के देवास रोड स्थित रुई के गद्दे बनाने वाली पारस इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया.
उज्जैन के देवास रोड स्थित उद्योग पुरी में आज सुबह रुई के गद्दे बनाने वाली पारस इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची 8 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने छत पर लगे लोहे के शेड को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया.
इंडस्ट्रीज के मालिक हेमंत अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में रखा 8 लाख से अधिक का माल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. मशीनें भी जल गई हैं.