मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह गिरफ्तार, एटीएम का डाटा खरीदकर की करोड़ों की ठगी - Card number

राज्य साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो लोगों के एटीएम का डाटा निकालकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Fake of crores by purchasing ATM data in ujjain
ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 2:19 PM IST

उज्जैन।राज्य साइबर सेल ने ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिन्होंने भारतीयों के अलावा विदेशियों के साथ भी करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है. इसके लिए वे हैकर्स के माध्यम से एटीएम कार्ड का डाटा खरीदते थे. जिसके द्वारा वे लोगों के एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. इस पैसे का उपयोग वे पोर्नोग्राफी, पबजी और तीन पत्ती जैसे डिजिटल प्लेटफार्म में करते थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

दरअसल, उज्जैन निवासी मंजू शर्मा के पास 19 जनवरी 2019 को एक मैसेज आया कि उनके एसबीआई अकाउंड से 97 रुपए निकल चुके हैं. जिसकी पुष्टि के लिए वे सुबह बैंक पहुंची. जहां उन्हें पता चला कि 11 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 2019 के बीच उनके एकाउंट से कुल 49 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है. जिन्हें 300 भागों में निकाला गया है. जिसके बाद मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की गई.

पूछताछ में पता चला है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का डाटा वे हैकर्स से खरीदते थे. जिसमें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, कार्ड होल्डर नाम, मोबाइल नंबर और मेल आईडी की जानकारी रहती थी. इसे खरीदने के लिए वे वर्चुअल करेंसी का उपयोग करते थे. एक डाटा मिलने के बाद वे आधी रात को पैसा निकाल लेते थे.

Last Updated : Mar 21, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details