मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - महिला की हत्या

जिले के गंजबसौदा में एक वृद्ध महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Killing old woman
वृद्ध महिला की हत्या

By

Published : Feb 7, 2021, 1:28 AM IST

विदिशा।जिले के गंजबसौदा में शुक्रवार की सुबह वार्ड क्रमांक 2 मामा वाली गली में 85 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या की सूचना लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वृद्ध महिला की नृशंस हत्या कर उसके गहने लूट लिए गए. पुलिस जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

85 वर्षीय वृद्ध महिला कपूरी बाई पंथी अकेली रहती थी. मकान में रहने वाले किराएदार महिला ने जब मृतिका कपूरी बाई को जमीन पर पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए. महिला के चेहरे को जख्मी भी किया गया था. वहीं महिला के सोने के कान के आभूषण और पायल गायब थी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट कर हत्या का लग रहा है, फिलहाल जांच जारी है. वहीं एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ दोनों टीआई की टीम छानबीन में लगी हुई है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details