उज्जैन। शहर में पहला ई-हैल्थ सेंटर खुल गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी मंगलवार तक लोगों के लिए इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा. ये एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके सफल होते ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू कर दिया जाएगा.
उज्जैन में ई-हैल्थ सेंटर का पायलट प्रोजेक्ट तैयार, मंगलवार से शुरू होंगी सेवाएं - smart city
उज्जैन में ई-हैल्थ सेंटर का पायलट प्रोजेक्ट तैयार हो गया है, जिसके तहत मंगलवार से ई-हैल्थ सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.
स्मार्ट सिटि के कामों के अंकर्गत इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है. कोठी रोड स्थित बृहस्पति भवन परिसर में हेल्थ सेंटर का एक केबिन रखा गया है. चिकित्सक व कन्सलटेंट कंपनी के अधिकारियों ने इस पूरे सेटअप का परीक्षण किया है. इसे शुरू करने की जरूरी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस सेंटर में एप के जरिए लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. वो डॉक्टर को कंसल्ट भी कर सकते हैं और जरूरी जानकारी ले सकते हैं.
इस हेल्थ सेंटर का लाभ मंगलवार को बृहस्पति भवन पर होने वाली जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को भी मिलेगा. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है.