मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से व्यापारी परेशान, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

उज्जैन में लॉकडाउन के कारण होटल व्यवसाय के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. श्रद्धालुओं के ना आने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है.

By

Published : Apr 22, 2020, 7:42 PM IST

Due to lockdown, there was a big problem in front of hoteliers in ujjain
महाकालेश्वर मंदिर के पास होटल व्यवसाइयों के सामने खड़ी हो रही रोजी रो़टी की समस्या

उज्जैन।कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के आस-पास बने होटल का व्यवसाय कर रहें व्यवसायियों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. श्रद्धालुओं का आना जाना पूरी तरह बंद है. जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

लॉकडाउन से व्यापारी परेशान

कोरोना वायरस के चलते करीब 1 महीने से लॉकडाउन हैं जिससे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का आना बंद हो चुका है. वहीं करीब 2000 से अधिक होटल व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी के साथ-साथ बाकि खर्चे निकालना भी मुश्किल भी हो गया है. 24 घंटे गुलजार रहने वाला महाकाल मंदिर के क्षेत्र में हमेशा श्रद्धालुओं का अलग-अलग होटलों में ठहरना साल भर जारी रहता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी होटल वीरान हो गए हैं. जिसके चलते व्यवसायियों का बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है .

होटल के व्यवसायी की मानें तो होटल के स्टाफ को महीने की सैलरी नगर निगम संपत्ति कर बैंक की किश्त सहित अन्य खर्चे के लिए भी पैसे की व्यवस्था करनी है. ऐसे में सभी व्यवसायियों ने नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उन्हें कुछ न कुछ छूट दी जाए ताकी उनके परिवार के सामने भूखे रहने की नौबत न पैदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details