उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के संत नगर में शराब के नशे में धुत्त युवकों के बीच चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
उज्जैन: नशे में धुत्त बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो घायल - उज्जैन
जिले के थाना माधव नगर अंतर्गत संत नगर के पास नशे में धुत बदमाशों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
संत नगर टर्निंग प्वाइंट पर भरे बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया, कि अचानक चाकूबाजी होने लगी. नशे में धुत्त युवकों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम मोनू बताया जा रहा है. वहीं घायलों में राहुल और उसका एक अन्य साथी है. जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, सभी युवक उज्जैन के ही रहने वाले हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ है पुलिस जांच कर रही है. साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं और पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस दौरान घायलों के साथ पहुंचे युवकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.पुलिस के समझाने के बाद पूरा मामला शांत हुआ.