मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास प्राधिकरण में कार्यरत ड्राइवर ने गोली मारकर की आत्महत्या - उज्जैन न्यूज

उज्जैन विकास प्राधिकरण में कार्यरत ड्राइवर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुदकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है.

Driver shot and committed suicide
ड्राइवर ने गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 16, 2021, 10:31 PM IST

उज्जैन। थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में जवाह नगर में रहने वाले विकास प्राधिकरण में कार्यरत ड्राइवर युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर आत्महत्या कर ली. ड्राइवर ने अपने प्राधिकरण के अधिकारियों के ग्रुप में भी आत्महत्या का मैसेज भेजा. मैसेज भेजकर लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली. ग्रुप में मैसेज पढ़कर प्राधिकरण के साथी मौके पर पहुंचे. प्राधिकरण के साथियों ने युवक को पुलिस की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. लेकिन योगेश की जान नहीं बच पाई. एफएसएल टीम और एसपी का कहना है कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है. फिलहाल जांच चल रही है.

ड्राइवर ने गोली मारकर की आत्महत्या

थाना क्षेत्रों में तीन युवतियों ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

  • प्राधिकरण के अधिकारी मैसेज पढ़कर मौके पर पहुंचे

इस ग्रुप पर मैसेज पढ़कर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने योगेश के घर पहुंच कर देखा तो योगेश अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद योगेश को तत्काल पुलिस की टीम की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई. योगेश के पास पिछले 5 सालों से लाइसेंसी बंदूक थी. उसी से उसने आत्महत्या की. योगेश 2003 में प्रधिकरण में ड्राइवर के पद पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details